आज जबकि हर व्यक्ति व्यस्त है और उसके पास इतना वक्त भी नहीं है कि वह अपनी पसंद का सामान खरीद ले या फिर एक खूबसूरत सी जगह घूम आए, एक एप्प उसकी मदद को तैयार है।
यह एप्प है एनजीपे (ngpay)। यह इस्तेमाल में बेहद आसान एप्पलीकेशन है। इससे एनजीपे के नेटवर्क के पार्टनरों और सर्विसेज में एक्सेस किया जा सकता है। इनमें ट्रावेल के सैकड़ों स्टोर हैं तथा मनोरंजन,ज्वेलरी, गैजेट और किताबों वगैरह की पूरी सूची है।
इसमें आप अपनी पसंद का सामान या स्टोर पाते ही ऑर्डर कर सकते हैं। इसकी कीमत आप अपने क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड से चुका सकते हैं। इस एप्प के जरिये भुगतान करना पूरी तरह से सुरक्षित है।
No comments:
Post a Comment