मोबाइल फोन के एप्स की तादाद बढ़ती ही जा रही है। अब एक से एक मोबाइल एप्स सामने आ रहे हैं और मोबाइलधारकों की जिंदगी आसान बना रहे हैं।
मोबाइल फोन की बैटरी बढ़ाने वाला यह एप्स है “बैटरी इम्प्रूव” और इसकी खासियत है कि यह आपके मोबाइल की बैटरी दो दिनों तक बढ़ा सकता है। सिर्फ इतना ही नहीं, यह एप्स आपके फोन के रिसोर्स को बढ़ा देता है और अनावश्यक प्रोसेस से छुटकारा दिला देता है।
बैटरी इम्प्रूव में सभी तरह के फीचर हैं, मसलन वाई फाई कंट्रोल, पीक इंटरवल, फोन ऑप्टिमाइज़र, प्रोफाइल मैनेजर, टास्क किलर, ब्राइटनेस कंट्रोल वगैरह। ऐंड्रॉयड फोन इस्तेमाल करने वालों के लिए तो यह एक वरदान है।तो देर किस बात की, ले आइए यह एप्स और बढ़ाइए अपने मोबाइल की बैटरी की ताकत।
No comments:
Post a Comment