LATEST:


Showing posts with label HACKING. Show all posts
Showing posts with label HACKING. Show all posts

Friday, September 23, 2011

जानिए क्या होता है हैकिंग


कंप्यूटरों की दुनिया में हैकिंग आम बात हो गई है और इन दिनों बड़े पैमाने पर इसकी खबरें आती रहती है। लोगों के पर्सनल अकाउंट से डेटा गायब करने से लेकर उसे बिगाड़ने तक की खबरें आती रहती हैं। यह सब होता है हैकिंग के जरिये।



हैकिंग का मतलब है किसी दूसरे के कंप्यूटर नेटवर्क या अकाउंट में बिना अनुमति के या अवैध तरीके से घुसना। कोई भी हैकर पहले आसान से टारगेट ढूंढ़ता है और फिर उसके सहारे और कंप्यूटरों को निशाना बनाता है। इस हमले के पीछे उसका उद्देश्य पूरे सिस्टम पर कब्जा करना होता है। इससे वह उस सिस्टम में एडिट, डीलिट, इन्स्टाल या फिर कोई भी फाइल किसी अन्य यूजर के फाइल में डाल सकता है।



इसके लिए हैकर सॉफ्टवेयर बग का इस्तेमाल करते हैं। वे कई तरह के बग का इस्तेमाल करके दूसरों के कंप्यूटरों में घुस जाते हैं। आजकल हैकर इसके लिए कई तरह के मॉडर्न सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल भी करते हैं।

Read more :-