LATEST:


Showing posts with label Touch screen. Show all posts
Showing posts with label Touch screen. Show all posts

Friday, September 23, 2011

जानिए क्या है टचस्क्रीन


इन दिनों मोबाइल फोन में टचस्क्रीन का इस्तेमाल बढ़ता जा रहा है। ज्यादातर कंपनियां टचस्क्रीन वाले फोन बनाने लगी हैं और ग्राहकों को भी ये पसंद आते हैं। लेकिन सवाल है कि टचस्क्रीन है क्या और यह काम कैसे करता है ? आइए हम बताते हैं।



टचस्क्रीन दरअसल एक कंप्यूटर डिस्पले स्क्रीन है जो अपने आप में एक उपकरण भी है। यह स्क्रीन संवेदनशील होता है यानी कि यूजर कंप्यूटर को कमांड पिक्चर या वहां लिखे शब्द छूकर देता है। दबाव पड़ते ही वह हिस्सा सक्रिय हो जाता है और आगे की कार्रवाई शुरू हो जाती है।



टचस्क्रीन तीन तरह के होते हैं-रेसिस्टिव, सरफेस वेव और कैपेसिटिव। इनके काम करने का तरीका अलग होता है। इनमें रेसिस्टिव टचस्क्रीन सबसे सस्ते होते हैं जबकि कैपेसिटिव टचस्क्रीन सबसे ज्यादा क्लेरिटी वाले होते हैं।
Read more :-