LATEST:


Friday, September 23, 2011

जानिए क्या होता है वाई फाई


वाई फाई जिसे वायरलेस फिडेलिटी भी कहते हैं एक वायरलेस नेटवर्किंग सुविधा है, वाई फाई का एक सीमित क्षेत्र होता है वाई फाई के जरिए हम अपने लैपटॉप,मोबाइल, आईपॉड इत्यादि को बिना केबल के इंटनेट से जोड़ सकते हैं वाई फाई के जरिए किसी भी किसी भी तार की जरुरत नहीं होती है।



उदाहरण के लिए भारत में कई ऑफिस, मॉल या एयरपोर्ट वाईफाई सुविधा से युक्त हैं जहां आप अपना लैपटॉप चलाकर उसमें बिना इंटरनेट का तार जोड़े वाई फाई की सुविधा का मजा उठा सकते हैं इसमें बिना किसी इंटरनेट केबल के आप नेट से कनेक्ट होकर ईमेल, चेटिंग तथा सर्फिंग कर सकते है। भारत में पुणे पहला ऐसा शहर है जो पूरी तरह वाई फाई युक्त है।

No comments:

Post a Comment