LATEST:


Friday, September 23, 2011

जानिए क्या है 3 जी


इन दिनों 3जी की चर्चा बहुत है और ज्यादातर कंपनियां इसकी सुविधा से लैस स्मार्टफोन पेश करने में जुटी है। आइए हम बताते हैं कि 3जी है क्या।



3जी एक टेक्नोलॉजी का नाम है और इसका पूरा मतलब थर्ड जेनरेशन टेक्नोलॉजी है। इस टेक्नोलॉजी से डेटा ट्रांसफर करना कहीं बेहतर तरीके से होता है और यह मोबाइल इस्तेमाल करने वालों को अतिरिक्त सेवाएं मुहैया कराता है। इससे आप मोबाइल फोन पर वीडियो, लाइव टीवी, जीपीएस सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं। दरअसल यह इंटरनेशनल मोबाइल स्पेसिफिकेशन को पूरा करता है जिसे अंतरराष्ट्रीय दूरसंचार यूनियन (आई टी यू) द्वारा रखा गया है। इस स्टैंडर्ड को पाने के लिए एक सिस्टम चाहिए और यह 3 जी से मिलता है।



याद रहे कि 3जी सेवा सभी तरह के फोनों पर नहीं मिल सकती है और इसके लिए स्मार्टफोन चाहिए होते हैं। इस टेक्नोलॉजी के कारण मोबाइल फोन में दो कैमरे भी हो सकते हैं।

No comments:

Post a Comment