LATEST:


Friday, July 18, 2014

फेसबुक ने लॉन्च किया नया ऐप ‘Mentions’ , Facebook Launched New App Mentions

फेसबुक ने अपना नया ऐप लॉन्च किया है। ios यूजर्स के लिए बनाए गए इस ऐप का नाम है ‘Mentions’. इस ऐप को हर कोई डाउनलोड तो कर सकता है, लेकिन ये ऐप सिर्फ उन लोगों को पहचानेगा जिन्हें फेसबुक ने सेलेब्स या स्टार्स के रूप में वेरिफाई किया हो। इस ऐप का काम सेलेब्स के सोशल मीडिया पेज को मैनेज करना होगा।

फेसबुक की तरफ से आए स्टेटमेंट के अनुसार अगर कोई मेंशन ऐप का इस्तेमाल करता है तो वो सेलेब है। फेसबुक प्रोफाइल पर वेरिफाइड अकाउंट के आगे ब्लू चेक मार्क लगा होता है।

सेलेब्स के लिए एक डेडिकेटेड ऐप के जरिए अकाउंट मेंशन करना ज्यादा आसान होता है। सेलेब्स के लिए इस ऐप के जरिए टाइमलाइन पोस्ट, कमेंट्स और स्टेटस अपडेट्स कर सकेंगे।

No comments:

Post a Comment