गूगल को शुरू करने की योजना 1995 में लेरी पेज और सर्जी ब्रेन ने बनाई थी। इसके बाद दोनों ने मिलकर 1996 में इस सर्च इंजन को "बैकरब" नाम से शुरू किया जो बाद में चलकर "गूगल" में बदल गया।
गूगल ही नहीं बल्कि दुनिया में कई ऎसी बड़ी कंपनियां है जिनका पहले नाम कुछ और और अब कुछ और। आपको बता दें कि सोनी का नाम पहले "टोक्यो टेलीकम्युनिकेशंस इंजीनियरिंग" था। ऎसे ही याहू का नाम "जेरीस गाइड टू द वर्ल्ड वाइड वेब" और आईबीएम का नाम "कम्प्यूटिंग रिकॉर्डिग कॉर्पोरेशन" था। इनके अलावा पेप्सी का नाम "बै्रड्स ड्रिंक" और फेसबुक को "दी फेसबुक" नाम से शुरू किया गया था।
No comments:
Post a Comment