Wednesday, December 21, 2011
टेलीविजन जगत में आने वाली है बड़ी क्रांति
आपने एक से बढ़कर एक टेलीवजन देखे होंगे लेकिन जिस टीवी की हम बात कर रहे हैं, वैसा आपने शायद ही देखा-सुना होगा।
यह टीवी बना रहे हैं ब्रिटेन के वैज्ञानिक और उन्होंने एक ऐसा टीवी स्क्रीन बना लेने में सफलता हासिल कर ली है जो मोड़कर जेब में रखा जा सकता है। यह टेक्नोलॉजी मैनचेस्टर यूनिवर्सिटी में विकसित हुई है। शोधकर्ताओं ने प्रकाश छोड़ने वाले क्रिस्टल्स विकसित कर ली है जिसका इस्तेमाल अल्ट्रा थिन टीवी बनाने में होगा।
मॉर्निंग हेरल्ड नाम के अखबार के मुताबिक इन महीन क्रिस्टल्स को क्वांटम डॉट्स कहा जाता है। इनसे ही कागज की तरह पतले लेकिन विशाल टेलीविजन सेट्स बनाए जा सकेंगे।
रिसर्चकर्ता इस तकनीक को बेचने के लिए सोनी, सामसुंग और एलजी जैसी कंपनियों से बातचीत कर रहे हैं। जल्दी ही यह टेलीविजन बाज़ार में उतर जाएगा।
Labels:
Other
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment