
गैजेट्स और टेलीकॉम के क्षेत्र में साल 2011 में बाजार ने कई शानदार प्रॉडक्ट देखे। इसी साल सेमसंग गैलेक्सी एस2, गैलेक्सी नेक्सस, आईपैड2, आईफोन 4एस गूगल एंड्रायड आइस्क्रीम सैंडविच यूजर के हाथों में आया। साल 2011 शानदार था लेकिन 2012 भी कुछ कम नहीं रहेगा। साल 2012 में गैजेट लवर्स को इन गैजेट्स का रहेगा इंतेजारआईफोन 5अक्टूबर में जब एपल ने अपनी...