
इंटरनेट की दुनिया से जुड़े लोगों से यह पूछना कि आप गूगल के बारे में जानते है, बेमानी सवाल होगा. 1998 में शुरू यह सर्च इंजन जल्द ही लोगों की रोजमर्रा का जीवन का हिस्सा बन गया. गुरुवार को गूगल अपनी 14वीं सालगिरह मना रहा है.
लोग अक्सर पूछते हैं कि गूगल सर्च इंजन होने के क्या मायने हैं, इसका पहला जवाब होता है भरोसा. इंटरनेट पर...