
जैसा कि हम जानते हैं कि कई नये स्मार्टफोनों में वाइ-फाइ टैथरिंग की सुविधा होती है यानि वे वायरलॅस हॉटस्पॉट की तरह कार्य कर सकते हैं जिससे फोन के इंटरनेट कनैक्शन को वाइ-फाइ को जरिये लैपटॉप, नेटबुक, टैबलेट, स्मार्टफोन तथा अन्य वाइ-फाइ सक्षम उपकरणों में साझा कर सकते हैं। पहले के कई मॉडलों में यह सुविधा नहीं थी, उन मॉडलों में इस सुविधा हेतु कुछ...