जैसा कि हम जानते हैं कि कई नये स्मार्टफोनों में वाइ-फाइ टैथरिंग की सुविधा होती है यानि वे वायरलॅस हॉटस्पॉट की तरह कार्य कर सकते हैं जिससे फोन के इंटरनेट कनैक्शन को वाइ-फाइ को जरिये लैपटॉप, नेटबुक, टैबलेट, स्मार्टफोन तथा अन्य वाइ-फाइ सक्षम उपकरणों में साझा कर सकते हैं। पहले के कई मॉडलों में यह सुविधा नहीं थी, उन मॉडलों में इस सुविधा हेतु कुछ ऍप्लिकेशन हैं।
जॉयकूस्पॉट एक ऍप्लिकेशन है जो कि नोकिया स्मार्टफोन को वाइ-फाइ हॉटस्पॉट में बदल देती है। दूसरे शब्दों में यह फोन को एक वायरलॅस राउटर में बदल देता है। ये उपकरण जायकूस्पॉट से ठीक किसी असैस प्वाइंट की तरह जुड़ते हैं। जायकूस्पॉट फोन के लिये वही काम करता है जो वर्चुअल राउटर विण्डोज़ ७ युक्त पीसी के लिये करता है।
माना आपके स्मार्टफोन में उच्च गति का ३जी इंटरनेट कनैक्शन है तो आप इसे वाइ-फाइ हॉटस्पॉट में बदलकर इसकी उच्च गति का लाभ अन्य वाइ-फाइ उपकरणों पर उठा सकते हैं। ऐसा करने पर इसके सिग्नल की परिधि में आने वाले सभी वाइ-फाइ सक्षम डिवाइस उसी इंटरनेट कनैक्शन से जुड़ सकते हैं। सामान्य तौर पर फोन का इंटरनेट ब्ल्युटथ द्वारा पीसी पर प्रयोग करने पर गति कम आती है, डाटा केबल से तेज आती है पर उसमें बार-बार तार लगाने का झंझट होता है। जॉयकूस्पॉट से वाइ-फाइ कनैक्शन के जरिये न केवल गति अधिक आती है बल्कि ब्ल्यूटुथ की १० मीटर रेंज के मुकाबले काफी ज्यादा रेंज मिलती है। इसके अतिरिक्त ब्ल्यूटुथ या केबल के जरिये जहाँ केवल एक उपकरण जुड़ सकता है वहीं इसके जरिये जितने मर्जी उपकरण फोन से जुड़ उसके इंटरनेट का प्रयोग कर सकते हैं।
इसे डाउनलोड एवं इंस्टाल करने हेतु फोन में नोकिया (ओवी) स्टोर में JoikuSpot लिखकर खोजें। इसके दो संस्करण हैं, मुफ्त का लाइट संस्करण एवं प्रीमियम संस्करण। लाइट वाले में पासवर्ड नहीं लगा सकते यानि वाइ-फाइ सबके लिये खुला रहेगा, कुछ प्रोटोकॉल सीमित हैं तथा कुछ अन्य सीमायें हैं। प्रीमियम वाला नोकिया स्टोर में ₹ १५० रुपये में उपलब्ध है। सामान्यतः मुफ्त संस्करण भी काम चलाने के लिये पर्याप्त है।