LATEST:


Saturday, December 31, 2011

Gadget 2012



गैजेट्स और टेलीकॉम के क्षेत्र में साल 2011 में बाजार ने कई शानदार प्रॉडक्ट देखे। इसी साल सेमसंग गैलेक्सी एस2, गैलेक्सी नेक्सस, आईपैड2, आईफोन 4एस गूगल एंड्रायड आइस्क्रीम सैंडविच यूजर के हाथों में आया। साल 2011 शानदार था लेकिन 2012 भी कुछ कम नहीं रहेगा।
साल 2012 में गैजेट लवर्स को इन गैजेट्स का रहेगा इंतेजार

आईफोन 5

अक्टूबर में जब एपल ने अपनी सालाना कांफ्रेंस की थी तो आईफोन प्रेमियों को आईफोन5 लांच होने की पूरी उम्मीद थी लेकिन बाजार में आया आईफोन4एस। लेकिन अब यह लगभग तय है कि एपल इस साल आईफोन5 जरूर लांच करेगा। एपल से जुड़े सूत्रों के मुताबिक आईफोन5 4जी नेटवर्क को सपोर्ट करेगा और यह एलटीई नेटवर्क पर भी चल सकेगा।



आईपैड 3
2011 में गैजेट बाजार पर आईपैड2 का प्रभाव साफ दिखा। कम रेजोल्यूशन स्क्रीन के वाबजूद यह लोगों को खूब पसंद आया। माना जा रहा है कि एपल ने आईपैड2 की स्क्रीन में सुधार करते हुए आईपैड3 बना लिया है और यह साल 2012 की पहली तिमाही में ही बाजार में आ सकता है। माना जा रहा है कि आईपैड 3 में क्वाड कोर प्रोसेसर और बेहतर कैमरा होगा।



निन्टेंडो वाई यू
माना जा रहा है कि निन्टेंडो वाई यू भी साल 2012 में ही बाजार में दस्तक दे देगा। हालांकि इसकी कीमत के बारे में अभी कुछ नहीं कहा जा रहा है। मल्टी टच स्क्रीन के साथ ही इसके डिस्पले पर भी कई कंट्रोल होंगे। यह यूजर को टीवी बंद होने की स्थिति में गेम को दोबारा वहीं से चालू करने की सहूलत भी देगा। इसमें सभी वाई एक्सेसरीज भी चलेंगी।


सेमसंग गैलेक्सी एस3
सेमसंग गैलेक्सी एस2 साल 2011 का सबसे कामयाब स्मार्टफोन रहा है। माना जा रहा है कि इसकी कामयाबी को भुनाने के लिए सेमसंग जल्द ही बाजार में गैलेक्सी एस3 भी लाने जा रहा है। गैलक्सी एस3 क्वाड कोर प्रोसेसर वाला पहला स्मार्टफोन हो सकता है। यह भी माना जा रहा है कि इसकी स्क्रीन रेजोल्यूशन और डिस्पले भी पहले से बेहतर होगा।

नेक्सस टेबलेट
एरिक श्मिद्त ने हाल ही में एक प्रैस कांफ्रेंस में घोषणा की है कि गूगल एक बेहतरीन टेबलेट का निर्माण कर रहा है। माना जा रहा है कि यह नेक्सस टेबलेट हो सकता है।


न्यू मैकबुक एयर
एपल की मैकबूक एयर सिरीज भी काफी कामयाब रही है और माना जा रहा है कि इसमें कुछ बदलाव करके साल 2012 में नई सीरीज भी लाई जा सकती है जिसमें 15 इंच की स्क्रीन हो सकती है।

नोकिया लूमिया 900
नोकिया और माइक्रोसॉफ्ट को हाथ मिलाए हुए लगभग एक साल हो चुका है लेकिन बाजार में कम ही विंडो स्मार्टफोन आए हैं। साल 2012 में विंडो के कई स्मार्टफोन आने की उम्मीद हैं और माना जा रहा है कि नोकिया लूमिया 900 इनमें सबसे शानदार होगा जो विंडो फोन में 4जी एलटीई नेटवर्क की शुरुआत होगा।

विंडोज 8
विंडोज 7 अभी तक माइक्रोसॉफ्ट का सबसे बेहतरीन प्रॉडक्ट है और माना जा रहा है कि साल 2012 में विंडोज 8 के साथ माइक्रोसॉफ्ट इससे भी बेहतर प्रॉडक्ट देगा। विंडोज 8 स्मार्टफोन, एक्सबॉक्स और पीसी प्लेटफॉर्म को एकीकृत कर देगा।

किंडल फायर 2
अमेजन अब तक 40 लाख किंडल फायर यूनिट बेच चुका है और उसका 199 डॉलर में उपलब्ध एंड्रायड टेबलेट भी शानदार प्रदर्शन कर रहा है। किंडल फायर की कामयाबी को आगे बढ़ाते हुए अमेजन ने भी किंडल फायर 2 लांच करने की तैयारी की है। माना जा रहा है कि यह आईपैड 2 को जबरदस्त प्रतिद्वंदिता देगा।

Read more :-

Friday, December 30, 2011

Main Disadvantages of Aakash Tablet


The student friendly Aakash tab has been a talk among the blogs and social media for its cheaper price. Many readers asked about the limitations of aakash tab, the lowest priced tablet ever (Rs. 2500),. If you're planning to buy an aakash tab, keep these points in mind.
Top disadvantages, limitations of aakash tab (I am talking about aakash tab 1, not Ubislate 7)




1. Low battery life : The aksh tab got a 2100mAh battery which is nothing compared to 10 hour battery life offered by latest tablets like ipad. If you're reading an Ebook it may last for 3.5 Hrs, but not more than 2.5 Hours if you're going to watch a movie.




2. No inbuilt webcam: The tablet doesn't come with camera so videos chatting is not possible on the go. However you can plug-in an external web camera, utilizing the USB ports provided.




3. Less processor speed : Compared to a low end smartphone, Arm11 – 366Mhz processor is simply not capable of heavier programs/ apps, and multi tasking always sucks.




4. Heats up quickly : Users reviews shows that the device tend to heats up quickly.




5. Poor display and touch experience: It doesn't make sense to expect a HD multi touch screen on the cheaper device, but I should say that the display quality is worse than you think. Also, benefits such as pinch zooming will not work on its resistive touch screen.




6. Non availability of support: There are customer care centers which are available in a few metro-cities only. If you got a problem with your device, then you're locked.




7. Missing Android market place : You cant access the android market for new apps and games even if it comes with Android 2.2 Froyo.




8. It has no Bluetooth, GPRS/3G : The aakash tab data connectivity shrinks to WiFi and USB ports. You cant insert SIM cards or just cant use like a phone.
Read more :-

Thursday, December 29, 2011

GATE 2015 study material and Ebooks for CSE computer science


Having proper study material is the first step of any exam prepration , This is also true of GATE exam . Below are the recommended books which you can use to prepare for GATE exam . Infact these books must be in your study materail collection .

Here is the list of recommended books which are listed subject wise

DATABASE Management System (DBMS)

The three best book for DBMS are

1. Database System Concepts by: Abraham Silberschatz, Henry F. Korth, S. Sudarshan

2. Fundamentals of Database Systems by Elmasri and Navathe

3. Database Management System by Raghu Rama Krishnan

Best Books of Computer Networks are

1. Computer Networks by Andrew S. Tanenbaum

2. Data Communication and Networking by Behrouz Forouzan

3. Computer Networks by William Stallings

4. Computer Networks by Larry L. Peterson, Bruce S. Davie

If you cant get the all above 4 , then first 2 are sufficient

Best books of Data Structure and Algorithm Analysis are

1. Data Structures and Algorithms by: Alfred V. Aho, Jeffrey D. Ullman, John E. Hopcroft

2. Data Structures and Algorithm Analysis in C by: Mark Allen Weiss

3. Introduction to Algorithms by Thomas H. Cormen

4. Fundamentals of Data Structures by Ellis Horowitz and Sartaj Sahni

Best GATE Preparation books for theory of computation
1.Introduction to Automata Theory, Languages, and Computation by: John E. Hopcroft, Rajeen Motwani , Jeffrey Ullman

2. Introduction to Formal Languages and Automata by PETER LINZ

3. Introduction to Languages and the Theory of Computation, by John C. Martin

4. Formal languages and their relation to automata by Hopcraft and Ullman

5. Foundation of Computer Science by Aho and Ullman

6. Introduction to the Theory of Computation, Michael Sipser

Best GATE Preparation Books for Computer Organization and Architecture
1. Computer Organization and Architecture by William Stallings

2. Digital Logic and computer design by Morris Mano

3. Computer Architecture by Patterson Hennenssy
Best GATE Preparation Books for Compiler Design
Compiler Design – Compilers Principles, Techniques and Tools – A.V. Aho & J.D.Ullman
Read more :-

Convert your Blog into magazine with Google Currents


Google Currents is the newly launched Flipboard like apps which can convert your blog into a magazine format. This magazine format of your blog can be read on mobile phones, tablet, iPad, iPhone and Android devices. Best part is that converted magazine format of the blog can be accessed offline as well with embedded images. You just need to provide the title and the RSS feed of your blog and that’s all it needs. It then converts the blog RSS feed into a magazine format quite suited for tablet, iPad, iPhone, Android and mobile phones.
Google currents apps is currently available for Android and iOS platforms. Hence, you can free download it either from Android market or Apple iTunes store. However, it is currently available only for users from USA.

Once you have downloaded and installed Google Currents, you can read just any blog which has been published into Google Currents on your mobile devices and that too in a neat and clean magazine format.
Read more :-

Wednesday, December 28, 2011

क्रिकेट स्कोर आपके मोबाइल पर मुफ्त में


ऐसे में ZipDial आपको एक और विकल्प उपलब्ध कराता हैं जहाँ से आप जितनी बार चाहे क्रिकेट स्कोर प् सकते हैं ।

आपको करना ये है कि अपने मोबाइल से

18001039555

ये नंबर डायल करें ।

आपका कॉल कनेक्ट होने पर घंटी सुनाई देगी और थोड़ी देर में आपका कॉल डिस्कनेक्ट हो जायेगा (इस कॉल का कोई शुल्क नहीं लगेगा )
फिर आपको दो SMS प्राप्त होंगे जिसमें पहले में तो क्रिकेट स्कोर मिलेगा और दूसरे में

" ZipDial Cricket scores is an Advertisment Sponsored Service
To Agree to recieve scores in future with Advertisments,
Please ZipDial (Missed Call)
08030050029 "

लिखा आएगा ।

अब आप 08030050029 नंबर डायल करें ।
आपकी कॉल खुद ही डिस्कनेक्ट हो जायेगी इसका भी कोई शुल्क नहीं लगेगा ।
ये नंबर डायल करना इसलिए जरुरी है कि आप आगे मुफ्त स्कोर पाना जारी रख सकें । इस नंबर को एक ही बार डायल करना है ।

अब आपको जब भी स्कोर जानना हो 18001039555नंबर डायल करें थोड़ी ही देर में आपको SMS से स्कोर मिल जाएगा ।
Read more :-

Tuesday, December 27, 2011

रोटी की तरह रोल हो सकता है यह लैपटॉप


गैजेट की दुनिया में रोज नए-नए तरह के अजीबोगरीब प्रयोग हो रहे हैं। मिडिया मैट नाम के इस लैपटॉप को आप रोटी की तरह लपेटकर कहीं भी ले जा सकते हैं जिसकी वजह से यह लैपटॉप दूसरे लैपटॉप्स की तुलना में कहीं भी आसानी से ले जाया जा सकता है।

यह एक फ्लैट स्क्रीन पोर्टेबल लैपटॉप जिसे जरुरत पड़ने पर फोल्ड किया जा सकता है फिलहाल कंपनी ने इसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी है और फरवरी के मध्य में यह लैपटॉप भारत में लांच होगा। अपने अजीबोगरीब डिजायन के कारण यह लैपटॉप लोगों की जिज्ञासा का कारण बना हुआ है।

Read more :-

Saturday, December 24, 2011

Facebook plans to be a Blue Chip


Founder and CEO of the social-networking giant Facebook has spent the last 18 months methodically preparing to look and act more like a Blue Chip business.

"There was a period in Microsoft's evolution where they said, we want to put a computer on everyone's desk," said Zuckerberg in a recent interview.

"That's the way that I want to run Facebook...We want to be operating in a way that we're working towards this longer vision of where we think the world should be," he told the Wall Street Journal.

Facebook plans to file early next year with the Securities and Exchange Commission to take the stock public in the second quarter of 2012, according to a person familiar with the matter.

The IPO could raise as much as 10 billion dollars at a valuation of more than 100 billion dollars.

As hard as it is to reach a public offering, it is even more difficult for young businesses to play head-to-head against tech stalwarts such as Apple Inc. and Microsoft Corp.

But interviews with Zuckerberg and others inside Facebook reveal the eight-year-old company is trying to emulate the influence, staying power, and meticulousness of the biggest technology companies.

Since last year, Facebook executives have been crafting dummy scripts for quarterly earnings calls, addressing imaginary questions from analysts about the company's revenue and profit, people familiar with the matter say.

They have even written a top-secret draft of an IPO prospectus, a role traditionally left to bankers.

The company's chief financial officer, David Ebersman, has been professionally auditing Facebook's financial statements each quarter, say people familiar with the matter, and avoiding the accounting approaches that raised questions for Groupon and Zynga.

The company has both scale and a strong brand, says Lise Buyer, a Silicon Valley-based IPO consultant.

But the big question, says Buyer is whether Facebook has the ability to operate profitability through ups and downs.

"The missing piece that we haven't seen yet is reliability. The blue chip stocks are the ones that people talk about belonging in widows and orphans funds. Historically, technology IPOs don't make that list. Because of its scale, Facebook could be different," she said.

The company still has a long way to go to convince Madison Avenue advertisers.

Facebook now has 800 million members.
Read more :-

China to allow commercial use of IPv6


China will allow commercial use of its next-generation internet system by 2015 after putting it on trial in 2013, a media report said Saturday.

The new system expands the capability of the Internet Protocol address and improves the speed of the internet. It is also expected to create employment, the Chinese cabinet said in a statement Friday.

The new technology, called IPv6 (Internet Protocol version 6), is an upgrade of the current IPv4 whose IP addresses are about to be all used up, People's Daily reported.

The new IPv6 technology opens up a pool of internet addresses that are a billion to trillion times larger than the total pool of IPv4 addresses and are virtually inexhaustible for the foreseeable future, experts said.

The IPv4 was developed in the early 1980s and has a capacity of just over 4 billion IP addresses.

The new IPv6 network bandwidth can reach 2.5-10 gigabytes per second, 100 times faster than the current speed.

The government will try out the system on a small scale by the end of 2013 before expanding it in 2014 and 2015.

China is the world's biggest internet market with about 500 million online users.

Chinese companies are also encouraged to develop new technologies on the new IPv6 network, such as cloud computing, Internet of Things -- uniquely identifiable objects (things) and their virtual representations in an Internet-like structure -- and Three Network Convergence -- an initiative that hopes to integrate telecommunications, TV and radio, and the internet in the world's most populous country.

Since 2004, the IPv6 networks have been built in some research organizations in Shanghai, Beijing and Guangzhou for testing. IANS
Read more :-

Friday, December 23, 2011

How to check BSNL Landline Bill Online

First up, keep your old telephone bill handy, it can be used to know the customer ID. Now fire up your web browser.
Go to the BSNL Selfcare portal. You can find the address on the back of the telephone bill itself. It depends on the area where you live. For me it is http://selfcare.ndc.bsnl.co.in. Register for a new account, if you haven’t. You will need the customer ID here which is mentioned on the bill.
Within 24 hours a password will be sent to you on the email entered in the registration form. Goto BSNL Selfcare and login. Expand “My Services” option from the left sidebar and click View Bills.

Within 24 hours a password will be sent to you on the email entered in the registration form. Goto BSNL Selfcare and login. Expand “My Services” option from the left sidebar and click View Bills.


Past 6 bills will be displayed along with the amount, bill date and due date. Click View Bill and your bill will be displayed. Other information such as Unbilled Usage Details and Outstanding Amount Details can also be checked. You can also download current bill in the PDF format if needed.

Read more :-

DataWind Ubislate 7 is now Ubislate 7+


DataWind, the Aakash Tablet manufacturer has today renamed the upgraded version of Aakash from Ubislate 7 to Ubislate7+. Features and the price will remain almost the same. Aakash or Ubislate 7 is the cheaper version.
The specifications will be a Cortex a8-700 Mhz Microprocessor, 3200mAH battery, Android 2.3 Operating System, 7″ TFT Resistive Screen and Wi-Fi with GPRS (SIM and Phone Functionality).
DataWind today said that they are getting in touch with all of those who had either Booked Aakash(Ubislate7) or Pre Booked Ubislate7+. The deliveries across the country are already in progress and everyone will get their tablets real soon.
Read more :-

What Is Android ?


Android is an operating system for mobile devices such as smart phones and tablet computers. It is developed by the Open Handset Alliance led by Google. Android is a mobile operating system that is based on a modified version of Linux. Google purchased the initial developer of the software, Android Inc., on August 17, 2005.
Android consists of a kernel based on the Linux kernel, with middleware, libraries and APIs written in C and application sof-tware running on an application framework which includes Java-compatible libraries based on Apache Harmony. Android uses the Dalvik virtual machine with just-in-time compilation to run Dalvik dex-code (Dalvik Executable), which is usually tr-anslated from Java byte code. Google wanted Android to be open and free; hence, most of the Android code was released under the open-source Apache License, which means that anyone who wants to use Android can do so by downloading the full Android source code.
When the iPhone was launched, many of these manufacturers had to scramble to find new ways of revitalizing their products. These manufacturers see Android as a solution – they will continue to design their own hardware and use Android as the operating system that powers it.
Read more :-

Thursday, December 22, 2011

ईमेल - websites


इंटरनेट यूज करने वाला लगभग हर शख्स किसी न किसी ईमेल सर्विस से जरूर जुड़ा है। सबसे लोकप्रिय ईमेल सर्विसेज में जीमेल, याहू मेल और हॉटमेल को गिना जाता है, लेकिन ईमेल की दुनिया यहीं खत्म नहीं होती। और भी कई सेवाएं यूजर्स को प्रफेशनल क्वॉलिटी की सेफ ईमेल सुविधा मुहैया करा रही हैं। ईमेल सर्विस मुहैया कराने वाली ऐसी ही कुछ वेबसाइट्स:

zoho.com/mail
भारत से संचालित एक बेहतरीन अंतरराष्ट्रीय मेल। जोहो मेल में बिजनस यूजर्स और आम यूजर्स दोनों के लिए ईमेल अकाउंट बनाने की सुविधा है। आम यूजर फ्री अकाउंट बना सकते हैं जिसमें पांच जीबी तक का स्पेस दिया जाता है। इंस्टैंट मेसेंजर और कैलंडर इसके अच्छे फीचर्स हैं। अहमियत वाले संदेशों और कॉन्टैक्ट्स को बेहतर ढंग से ऑर्गनाइज करने, अपने मेसेज को फोल्डरों और लेबल्स में कैटिगराइज करने जैसी सुविधाएं आपको पसंद आएंगी। मेल बॉक्स विज्ञापनों से पूरी तरह फ्री है। आप चाहें तो अपने मेसेज को थोड़ी देर से भेजने (डिलेड रिप्लाई) की सुविधा का भी फायदा उठा सकते हैं, जो असावधानी से कुछ गलत लिख देने के मामलों में कारगर है।

mail.com
ईमेल के लिए इससे बेहतर कोई और पता शायद दूसरा नहीं हो सकता। याद रखना बेहद आसान और नाम कितना सटीक। यह सबसे पुरानी और सबसे लोकप्रिय ईमेल सेवाओं में से है, हालांकि भारत में इसे कम इस्तेमाल किया जाता है। अगर आप अपने व्यवसाय या इलाके के नाम के आधार पर अपना ईमेल पता चाहते हैं, तो यहां मौजूद दो सौ विकल्पों में से किसी एक को चुन सकते हैं, जैसे इंजिनियर.कॉम, जर्नलिस्ट.कॉम, आर्किटेक्ट.कॉम या एशिया.कॉम। अनलिमिटेड ईमेल स्टोरेज, स्पैम फिल्टर और ऐंटीवायरस सुरक्षा, लेबल्स को ड्रैग ऐंड ड्रॉप करने की सुविधा ने इसे दुनिया भर में तीन करोड़ से ज्यादा यूजर्स की पसंद बनाया है।

inbox.com
अपनी स्पीड के लिए मशहूर यह ईमेल सेवा आपको पांच गीगाबाइट का स्टोरेज स्पेस देती है। साफ-सुथरा इंटरफेस, तेजतर्रार सर्च, माइक्रोसॉफ्ट वर्ड की तरह रिच टेक्स्ट एडिटिंग, एंटी स्पैम और एंटीवायरस स्कैनिंग वगैरह इसकी खासियत हैं। ईमेल को ऑर्गनाइज करने के लिए स्टार्स, फोल्डर्स, लेबल्स और फिल्टर्स का इस्तेमाल किया जा सकता है। 30 एमबी तक के अटैचमेंट भेजने की सुविधा भी बड़े काम की है। कैलंडर, नोट्स और इमेज गैलरी भी मौजूद हैं और जो एक बात यहां है और दूसरों में नहीं, वह है आपके इनबॉक्स को मनपसंद रंगों और डिजाइन में सजाने की सुविधा।

aol.com/mail
अमेरिकी ऑनलाइन कंपनी अमेरिका ऑनलाइन (एओएल) की यह मेल सर्विस अमेरिका में बेहद लोकप्रिय है। यह अपने अनलिमिटेड ऑनलाइन स्टोरेज, दमदार स्पैम, वायरस सुरक्षा और आसान डिजाइन के कारण पसंद की जाती है। इसमें कैलंडर, चैट और सोशल नेटवर्किंग भी शामिल हैं। यहां मौजूद रिच एचटीएमएल फॉरमैटिंग सुविधा के जरिए आप अपने संदेशों को एमएस वर्ड की तरह फॉरमैट कर सकते हैं। एसएमएस भेजना चाहें तो वह भी मुमकिन है। एक अच्छी अड्रेस बुक, ऑटो रिप्लाई सुविधा, इवेंट्स पर निगाह रखने और शिड्यूल तैयार करने जैसी सुविधाएं भी हैं।

myspace.com/my/mail
मशहूर सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट माईस्पेस की तरफ से पेश यह ईमेल सेवा दूसरों से अलग अनुभव देती है। अनलिमिटेड स्टोरेज स्पेस होने के कारण आपको कभी अपने ईमेल मेसेज डिलीट करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इसके स्पैम और वायरस फिल्टर काफी अच्छे हैं इसलिए आप अपनी ईमेल के सेफ होने के बारे में निश्चिंत हो सकते हैं। अलबत्ता यहां फोल्डर या लेबल्स जैसी चीज नहीं है इसलिए आपके संदेशों को ऑर्गनाइज करना थोड़ा मुश्किल महसूस होता है। इमेज भेजना, रिच टेक्स्ट फॉरमैटिंग, स्पैम मेसेज को रिपोर्ट करना आदि काम यहां बहुत आसान ढंग से किया जा सकता है।
Read more :-

इंटेल : 2012 अल्ट्राबुक्स का


इंटेल ने 2012 के लिए टेक्नॉलजी ट्रेंड का अनुमान दिया है। इनमें सबसे अहम है लैपटॉप की नई जेनरेशन अल्ट्राबुक्स। इंटेल का कहना है कि अगले साल तक ज्यादातर लैपटॉप अल्ट्राबुक्स ही होंगे और 2013 तक ये पुरानी नोटबुक्स को पूरी तरह रिप्लेस कर देंगे। अल्ट्राबुक बेहद स्लिम और कम वजन के लैपटॉप होते हैं जो बैटरी कम खाते हैं और परफॉर्मेंस भी सुपर फास्ट होती है।

अल्ट्राबुक्स अगले तीन साल में तीन फेज में आएंगी। हर फेज में इनमें टच, ज्यादा लंबी बैटरी और स्लिम डिजाइन के नए फीचर जुड़ते जाएंगे। भारत में अभी आसुस और लेनोवो ने अपनी अल्ट्राबुक्स लॉन्च कर दी हैं, ऐसर और तोशिबा समेत तमाम बड़ी कंपनियां भी इस पर बड़ा दांव लगा रही हैं। इंटेल के डायरेक्टर मार्केटिंग (साउथ एशिया) संदीप अरोरा का कहना है कि सस्ती टैबलेट्स आने के साथ देश में कंप्यूटिंग की तरफ लोगों का चलन बढ़ेगा। टैबलेट के आने से नेटबुक पर पड़ने वाले असर के बारे में उनका कहना था कि दोनों कैटिगरी की अपनी जगह बनी रहेगी। गौरतलब है कि अधिकतर टैबलेट्स इंटेल के एटम प्रोसेसर पर ही चलती हैं।

गूगल की टैबलेट
गूगल के चेयरमैन एरिक श्मित ने संकेत दिए हैं कि उनकी कंपनी 6-8 महीने के अंदर अपनी टैबलेट ला सकती है। एपल और गूगल के बीच रही जंग में यह नया एंगल होगा। गूगल ने अपने मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड से आई फोन को कड़ी टक्कर देने की कोशिश की है, अब उसके निशाने पर आई पैड का बाजार है। सैमसंग की गैलेक्सी टैबलेट अभी तक इसका बाजार काटने में नाकाम रही है। श्मित ने इटली के एक अखबार को दिए इंटरव्यू में इस बात के संकेत दिए हैं। उन्होंने कहा कि अगले छह महीने में हम बाजार में बहुत अच्छी क्वॉलिटी की टैबलेट लाने का प्लान बना रहे हैं।

आइसक्रीम सैंडविच अपग्रेड
सैमसंग गैलेक्सी नोट और गैलेक्सी एस-2 फोन इस्तेमाल करने वालों के लिए अच्छी खबर है। इन दोनों हैंडसेट को आइसक्रीम सैंडविच (एंड्रॉयड 4.0) का अपग्रेड मिलेगा। बहुत दिनों से इस बारे में कयास चल रहे थे कि किन हैंडसेटों पर ऑपरेटिंग सिस्टम अपग्रेड आएगा। अगले साल इसकी शुरुआत होगी और बाद में इसे अन्य गैलेक्सी डिवाइस के लिए भी ऑफर किया जाएगा। गैलेक्सी आर, गैलेक्सी टैब 7, टैब 10.1, 8.9, 7.7 के लिए भी बाद में अपग्रेड आने की खबर है, हालांकि गैलेक्सी वाई और गैलेक्सी ऐस के बारे में कुछ नहीं कहा गया है। आइसक्रीम सैंडविच से बेहतर मल्टीटास्किंग, एनएफसी, फेस अनलॉक जैसे फीचर मिलेंगे।
Read more :-

कंप्यूटर बना विदेशी भाषाओं का ट्यूटर


विदेशी भाषाएं सीखना चाहते हैं तो इंटरनेट पर कई ऐसी वेबसाइट हैं जो आपके लिए मददगार हो सकती हैं। अच्छी बात यह है कि इनके लिए कोई फीस भी नहीं देनी है। ऐसी वेबसाइट्स की पूरी जानकारी दे रहे हैं बालेंदु शर्मा दाधीच :

नेट पर विदेशी भाषाएं सीखने के तीन तरह के ठिकाने हैं- पहले वे कारोबारी संस्थान जो एक तय फीस लेकर विदेशी भाषा सिखाते हैं, जैसे रोजेटा स्टोन (rosettastone.com) और बुसु (busuu.com) । इन्हें पूरी तरह प्रफेशनल तरीके से विकसित किया गया है। अगर आप उनके टाइम-टेबल का पालन करते हुए आगे बढ़ते हैं तो कुछ हफ्ते में ही विदेशी भाषा बोलने-समझने लगेंगे। दूसरी वेबसाइट्स वे हैं, जिन्हें ऐसी यूनिवर्सिटी, इंटरनेट कंपनियों, मीडिया कंपनियों आदि ने विकसित किया है जिनके लिए भाषा शिक्षण का कोई कारोबारी मकसद नहीं है।

बीबीसी, अबाउट. कॉम, मोनाश यूनिवर्सिटी वगैरह इसी कैटिगरी में आते हैं। यहां भी प्रफेशनल तरीके से भाषाएं सिखाई जाती हैं। तीसरी तरह के ठिकाने ऐसे हैं जिन्हें उत्साही युवाओं, भाषा-प्रेमियों, पर्यटन-प्रेमियों, धार्मिक संस्थानों ने तैयार किया है। इनमें अच्छी सामग्री है, लेकिन वह सही ढंग से ऑर्गनाइज नहीं होती। यहां हम कुछ फ्री रिसोर्स की चर्चा करेंगे।

बीबीसी लैंग्वेजेज (bbc.co.uk/languages)
- ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग कॉर्पोरेशन की वेबसाइट पर फ्रेंच, स्पैनिश, जर्मन, ग्रीक, चीनी, पुर्तगाली, इटैलियन, रशन आदि भाषाओं को सीखने के अच्छे सेक्शन हैं।

- बीबीसी न सिर्फ इन भाषाओं में ऑडियो और विडियो कोर्स उपलब्ध कराता है, बल्कि 12 हफ्ते में आपको इन भाषाओं में सक्षम बनाने का प्रोग्राम भी चलाता है जिसके आखिर में बाकायदा सर्टिफिकेट दिया जाता है।

- यहां के इनोवेटिव तौर-तरीके नई भाषा के प्रति जिज्ञासा और दिलचस्पी बनाए रखते हैं। मिसाल के तौर पर विदेशी भाषाओं में होने वाले मजेदार प्रयोगों, नए लोगों की गलतियों और टंग-ट्विस्टर्स (ऐसे शब्द जिनका उच्चारण विदेशियों के लिए मुश्किल है) का मजेदार डेटाबेस।

- बीबीसी पर 40 भाषाओं का छोटा कोर्स भी है, जिसे क्विक फिक्स कहा गया है।

- यूनाइटेड किंगडम की भाषाओं (गैलिक, वेल्श, आइरिश और इंग्लिश) को सीखना चाहें तो शायद यह सबसे अच्छे रिसोर्सेज में से एक है।

- लैंग्वेज कोर्स के साथ-साथ अपने भाषा ज्ञान को आजमाने की सुविधा, उस भाषा के रेडियो-टीवी का आनंद लेने की सुविधा, ऑनलाइन शब्दकोश, संबंधित देश व भाषा के बारे में उपयोगी गाइड (वर्णमाला, तथ्य, वाक्य आदि का संकलन), लेख, क्विज, अपने आसपास क्लास के बारे में जानकारी पाने की सुविधा और ईमेल टिप्स आदि इस कोर्स को और उपयोगी बना देते हैं।

अबाउट.कॉम डिस्टेंस लर्निंग (tinyurl.com/ye685qo)
- अबाउट.कॉम की वेबसाइट अगर दुनिया के हर अहम मुद्दे पर जानकारियों का खजाना है तो उसके फ्री डिस्टेंस लर्निंग प्रोग्राम फ्रेंच, जर्मन, इटैलियन, जापानी, मंदारिन, चीनी, स्पैनिश और अंग्रेजी सीखने का बेहतरीन जरिया भी हैं।

- इस पेज पर न सिर्फ इस वेबसाइट के लैंग्वेज लर्निंग प्रोग्राम्स के बारे में जानकारी है, बल्कि इंटरनेट पर मौजूद दूसरे लैंग्वेज लर्निंग ठिकानों के उपयोगी लिंक्स भी दिखेंगे।

- किसी भी भाषा के सेक्शन में जाने पर पांच टैब्स दिखाई देते हैं - लेटेस्ट, स्टार्ट लर्निंग, प्रैक्टिस/परफेक्ट, फॉर टीचर्स और ब्राउज ऑल।

- पहले सेक्शन में उस भाषा से जुड़ी ताजातरीन घटनाओं, मुद्दों वगैरह की जानकारी हैं तो स्टार्ट लर्निंग सेक्शन में स्टूडेंट्स के लिए रिसोर्सेज का खजाना है।

- शुरुआत भाषा के परिचय से होती है और फिर व्याकरण, उच्चारण, स्पेलिंग, शब्द-ज्ञान, प्रैक्टिस, सलाह, सीखने में मदद करने वाले टूल्स वगैरह से जुड़े लिंक्स दिखाई देते हैं।

- टेक्स्ट के साथ-साथ ऑडियो, विडियो और इंटरएक्टिव एलिमेंट इसे उपयोगी बनाते हैं।

- उच्चारण पर अलग से अच्छा-खासा सेक्शन है, जो फ्रेंच, चीनी जैसी भाषाओं के लिहाज से अहम हो जाता है। नई भाषा सीखने वाले लोगों के लिए बोलने के साथ-साथ सुनना भी जरूरी होता है। लिसनिंग एक्सरसाइज इस जरूरत को पूरा करते हैं। तसल्ली से लोगों की बातचीत सुनिए और देखिए कि कौन-सा शब्द किस अंदाज में बोला जाता है।

लाइव मोका (livemocha.com)

- हिंदी समेत लगभग तीन दर्जन भाषाएं सिखाने वाली यह वेबसाइट फ्री और पेड दोनों तरह के कोर्स चलाती है।

- पेड कोर्सों के लिए 10 से 25 डॉलर तक की फीस ली जाती है लेकिन अगर आप नई भाषा सीखने की शुरुआत कर रहे हैं तो इसका बेसिक कोर्स ले सकते हैं जो पूरी तरह फ्री है।

- अंग्रेजी, स्पैनिश, पुर्तगाली, फ्रेंच, जर्मन, इटैलियन, चीनी, जापानी, रूसी भाषाओं में लाइव मोका के लैंग्वेज प्रोग्राम काफी कारगर माने जाते हैं।

- इस साइट की खास बात है अपने सदस्यों को आपस में संपर्क करने के लिए बढ़ावा देना, जिससे वे एक-दूसरे के ज्ञान का फायदा उठा सकें। काफी हद तक कम्यूनिटी लर्निंग की तरह।

- करीब 1 करोड़ 10 लाख लोग इससे जुड़े हैं। यहां पढ़ाई करने के लिए सबसे पहले एक अकाउंट बनाना होता है। फिर सीखने वाली भाषा व पढ़ाई का स्तर चुनिए और सिलसिलेवार इंटरएक्टिव लेसंस पढ़ना शुरू कर दीजिए।

इन्हें भी आजमाइए

internetpolyglot.com
यहां 30 से ज्यादा विदेशी भाषाएं सिखाई जाती हैं। ज्यादातर पढ़ाई-लिखाई फ्री है। यहां फ्लैश कार्ड तकनीक पर ज्यादा जोर है।

elanguageschool.net
अरबी, फिनिश, हिंदी, रूसी और 10 दूसरी भाषाओं को सिखाने वाली वेबसाइट जहां ऑडियो, विडियो और इंटरएक्टिविटी का इस्तेमाल हुआ है।

palabea.com
यह एक सोशल नेटवर्किंग साइट है, जिसका फोकस विदेशी भाषाओं को पढ़ना-पढ़ाना, अभ्यास करना और दूसरों से बातचीत करना है।

italki.com
सौ से ज्यादा भाषाएं बोलने वाले 200 से ज्यादा देशों के लोग इसके सदस्य हैं। यह ऑनलाइन लर्निंग कम्यूनिटी और मार्केट प्लेस है, जहां लोग एक-दूसरे को सहयोग करते हैं। यहां भाषाएं सीखने में कारगर कई तरह के रिसोर्स भी उपलब्ध हैं।
Read more :-

Wednesday, December 21, 2011

Mumbai students to get the Aakash tablet for Rs. 1,138


Mumbai college students will be soon given the Aakash tablet at a subsidised price of Rs. 1,138. It's notable that the market price of the ultra low-cost Aakash tablet is Rs. 2,500. According to a TOI report, the subsidised Aakash will be made available in 100 varsities including Mumbai University.
Rajpal Hande, director, board of college and university development, tells TOI that the department had issued circulars to all affiliated colleges and department in this regard and they have already given their requirements. Hande further says that the students might also be offered the upgraded version of the Aakash tablet a.k.a UbiSlate 7, which is scheduled to be launched in January.
The official further says that the Aakash will help students access online content for different courses. To get the Aakash tablet, students need to place an order with their respective colleges or the departments concerned. The tablet will allow both teachers and students in the university to access online content whenever they require.

The Aakash tablet was sold out in less than a week after it was released online. DataWind, the maker of the Aakash, has stressed on pre-booking of the UbiSlate 7, which is said to be the upgraded version of the Aakash tablet. The UbiSlate 7 comes with various improvements over the original Aakash tablet and costs just Rs. 499 more.

The Aakash tablet is still not available in the retail stores and DataWind has not yet provided any information on its availability. You may wait for another few weeks to lay hands on a better version of the Aakash tablet.
.
Read more :-

पुराने मोबाइल फोन को फेंकिए मत, यह आपको पैसे दिलाएगा


आपका मोबाइल फोन पुराना हो गया और उससे आप ऊब गए हैं तो उसे फेंकिए मत या यूं ही किसी को दान मत दीजिए । दरअसल यह आपको पैसे दिला सकता है।
क्यों नहीं इस फोन से कुछ पैसे कमा लीजिए। एक ऑनलाइन ई कॉमर्स कंपनी प्राइसशेडडॉटकॉम आपको इसके पैसे दिलाएगी। पहले आप उस फोन की कीमत लगाइए और कंपनी की साइट पर जाकर अपना पता लिखवाइए। कंपनी एक पैकट भेजेगी जिसमें भरकर आप उस हैंडसेट को रखिए। कंपनी का कर्मचारी आकर उस फोन को आपके घर से उठा लेगा। कंपनी के टेक्नीकल एक्सपर्ट आपके फोन की कीमत लगा देंगे। उसके बाद अगर आप उस मूल्य पर उसे बेचने को तैयार हैं तो कंपनी उस रकम का चेक बनाकर भेज देगी।
कंपनी उस मोबाइल फोन से सबी तरह का डाटा मिटा देगी और उसमें जरूरी रिपेयर करके उसे फिर बेच देगी। आपको खरीदार खोजने की जहमत से छुटकारा मिल जाएगा और सही पैसे भी मिल जाएंगे।


Read more :-

टेलीविजन जगत में आने वाली है बड़ी क्रांति


आपने एक से बढ़कर एक टेलीवजन देखे होंगे लेकिन जिस टीवी की हम बात कर रहे हैं, वैसा आपने शायद ही देखा-सुना होगा।
यह टीवी बना रहे हैं ब्रिटेन के वैज्ञानिक और उन्होंने एक ऐसा टीवी स्क्रीन बना लेने में सफलता हासिल कर ली है जो मोड़कर जेब में रखा जा सकता है। यह टेक्नोलॉजी मैनचेस्टर यूनिवर्सिटी में विकसित हुई है। शोधकर्ताओं ने प्रकाश छोड़ने वाले क्रिस्टल्स विकसित कर ली है जिसका इस्तेमाल अल्ट्रा थिन टीवी बनाने में होगा।

मॉर्निंग हेरल्ड नाम के अखबार के मुताबिक इन महीन क्रिस्टल्स को क्वांटम डॉट्स कहा जाता है। इनसे ही कागज की तरह पतले लेकिन विशाल टेलीविजन सेट्स बनाए जा सकेंगे।

रिसर्चकर्ता इस तकनीक को बेचने के लिए सोनी, सामसुंग और एलजी जैसी कंपनियों से बातचीत कर रहे हैं। जल्दी ही यह टेलीविजन बाज़ार में उतर जाएगा।

Read more :-

Monday, December 19, 2011

फेसबुक ने अपना हेडक्वार्टर बदला


सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक ने अपना नया हेडक्वार्टर कैलिफोर्निया के मेनलो पार्क सिटी में बनाया है।

दुनिया की सबसे बड़ी सोशल नेटवर्किंग साइट का हेडक्वार्टर अब आधिकारिक रूप से मेनलो पार्क में 1601 विलो रोड पर स्थित है। नया हेडक्वार्टर एक मिलियन स्क्वेयर फिट में है। कैंपस के अंदर 10 इमारते हैं। इसके अंदर कोई प्राइवेट ऑफिस नही है।

दो हजार से अधिक कर्मचारियों को पाउलो अल्टो से यहां ट्रांसफर किया गया है। कंपनी ने अपने आधिकारिक ब्लॉग पर सोमवार को लिखा, 'आज सुबह कर्मचारियों को नए फेसबुक मेनलो पार्क परिसर के अंदर लाया गया।'
Read more :-

रिलायंस का धमाकेदार ऑफर..148 में 1500 का टॉकटाइम


रिलायंस ग्राहकों के लिए एक बार फिर खुशखबरी आ गई है अनिल अंबानी की रिलायंस कंपनी ने अपने ग्राहकों के लिए एक शानदार स्कीम लांच कर दी है इस स्कीम के तहत ग्राहकों को केवल 148 रुपए में 1500 मिनट का टॉकटाइम मिलेगा जिसमे 1000 रुपए का टॉकटाइम रिलायंस नेटवर्क के लिए जबकि 500 रुपए का टॉक टाइम दूसरे नेटवर्क के लिए मिलेगा इसकी वैलीडिटी 30 दिनों की होगी।

रिलायंस ने इसे इस ऑफर को ‘मेरा पैक 148’ नाम दिया है। रिलायंस की स्कीम जीएसएम और सीडीएमए दोनो ही नेटवर्क पर उपलब्ध होगी। यह स्कीम पूरे देश में मिलेगी। गौरतलब है कि ग्राहकों को अपनी और ज्यादा से ज्यादा आकर्षित करने के लिए कंपनियां तरह-तरह के ऑफर दे रही हैं जिसमें ग्राहकों को अच्छा खासा फायदा हो रहा है। इस स्कीम में ग्राहक एक से ज्यादा रीचार्ज करवा कर अपने बैलेंस को और बढ़ा सकते हैं

Read more :-

Monday, November 14, 2011

DOWNLOAD QUIZ AND BROWSING INTERFACE



This software interface is similer to the Windows 7 interface.by using this software u can play TECHNICAL QUIZ GAME and browsing with the help of Internet Browser.Quiz and browsing interface software perform some OS (operating system) function.
FOR download click - DOWNLOAD
Read more :-

Thursday, October 6, 2011

ऐपल के सह-संस्थापक स्टीव जॉब्स का निधन


उनके काम करने का तरीक़ा ऐसा था कि उनके साथ कई बार काम करना मुश्किल हो जाता मगर लोगों के बीच कौन सा उपकरण लोकप्रिय होगा इसकी समझ ने ऐपल को दुनिया के सबसे जाने-माने नामों में से एक बना दिया.

स्टीवन पॉल जॉब्स का जन्म 24 फ़रवरी 1955 को सैन फ़्रांसिस्को में हुआ था और उनके माता पिता विश्वविद्यालय के अविवाहित छात्र-छात्रा थे. माँ जोआन शिबल थीं और सीरियाई मूल के पिता का नाम अब्दुलफ़तह जंदाली था.

उनके माँ-बाप ने बेटे को एक कैलिफ़ोर्नियाई युगल पॉल और क्लारा जॉब्स को गोद दे दिया.

उन्हें गोद देने के कुछ ही महीनों बाद स्टीव के असली माँ-बाप ने शादी कर ली और उनकी एक बेटी मोना भी हुई. मगर मोना को अपने भाई के जन्म के बारे में तब तक नहीं पता चला जब तक वह वयस्क नहीं हुईं.

वह सिलिकन वैली में जॉब्स दंपती के यहाँ पले-बढ़े.

भारत यात्रा


एक स्थानीय हाइ स्कूल में युवा जॉब्स को गर्मियों के दिनों में ह्युलेट पैकार्ड के संयंत्र में पालो आल्टो में काम करने का मौक़ा मिला और उन्होंने वहाँ एक साथी छात्र स्टीव वोज़नियाक के साथ मिलकर काम किया.

फिर एक ही साल बाद उन्होंने कॉलेज छोड़ दिया और वीडियो गेम बनाने वाली कंपनी अटारी के साथ काम किया क्योंकि वह भारत जाने के लिए पैसे जमा करना चाहते थे.
जॉब्स जब भारत से लौटे तो उन्होंने बाल घुटवा लिए थे, वह भारतीय वेश-भूषा में थे और नशीले पदार्थ एलएसडी का सेवन कर चुके थे. मगर उसके बाद भी वह बौद्ध जीवन पद्धति में यक़ीन रखते थे और आजीवन शाकाहारी रहे.

उन्होंने फिर से अटारी में काम शुरू किया और अपने दोस्ट स्टीव वोज़नियाक के साथ मिलकर एक स्थानीय कंप्यूटर क्लब में जाना शुरू किया. वोज़नियाक ख़ुद का कंप्यूटर डिज़ायन कर रहे थे.

जॉब्स ने 1976 में वोज़निया की 50 मशीने एक स्थानीय कंप्यूटर स्टोर को बेच दीं और उस ऑर्डर की कॉपी के साथ एक इलेक्ट्रॉनिक्स डिस्ट्रीब्यूटर को कहा कि वह उन्हें कलपुर्जे दे दें जिसकी रक़म अदायगी कुछ समय बाद हो पाएगी
जॉब्स ने ऐपल-1 नाम से एक मशीन लॉन्च की और ये पहली ऐसी मशीन थी जिससे उन्होंने किसी से धन उधार नहीं लिया और न ही उस बिज़नेस का हिस्सा किसी को दिया.

उन्होंने अपनी कंपनी का नाम अपने पसंदीदा फल पर ऐपल रखा. पहले ऐपल से हुआ लाभ एक बेहतर संस्करण का ऐपल-टू बनाने में लगा दिया गया जो कि 1977 के कैलिफ़ोर्निया के कंप्यूटर मेले में दिखाया गया.

नई मशीनें महँगी थीं इसलिए जॉब्स ने एक स्थानीय निवेशक माइक मारकुला को मनाया कि वह ढाई लाख डॉलर का कर्ज़ दें और वोज़नियाक को साथ लेकर उन्होंने ऐपल कंप्यूटर्स नाम की कंपनी बनाई.

ऐपल से अलग राह



उस समय के कई और कंप्यूटर से अलग ऐपल-टू छोटे-छोटे हिस्सों में नहीं आता था जिसे एकसाथ मिलाकर कंप्यूटर बनाना पड़ता.

ये नया मॉडल सफल रहा और 1993 में इसका उत्पादन बंद होने से पहले 60 लाख से ज़्यादा सेट बने.

कंपनी में वापसी



एक साल बाद ऐपल ने 40 करोड़ डॉलर में नेक्स्ट को ख़रीद लिया और जॉब्स उस कंपनी में वापस लौटे जिसकी उन्होंने स्थापना की थी.

जॉब्स ने बिना समय गँवाए उस समय के ऐपल के मुख्य कार्यकारी को हटा दिया और ऐपल के नुक़सान को देखते हुए कई उत्पादों का निर्माण बंद कर दिया. कंपनी ने उसके बाद उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स बाज़ार का रुख़ किया.

साल 2001 में लॉन्च हुआ आइपॉड एक स्टाइल का प्रतीक बन गया. इसके सफ़ेद इयर-फ़ोन और पतला डिज़ायन एक पहचान बन गए.

इस मशीन को आगे बढा़ने के लिए जॉब्स ने आई ट्यून्स भी लॉन्च किया जिससे लोग अपना संगीत इंटरनेट से डाउनलोड कर सकते थे.

साल 2003 में जॉब्स को पता चला कि उन्हें अग्न्याशय यानी पैंक्रियस का कैंसर है. मगर सर्जरी कराने के बजाए उन्होंने वैकल्पिक चिकित्सा के रास्ते खोजे.

उन्होंने इस बीमारी की जानकारी सार्वजनिक नहीं की थी और ऐपल में कुछ ही लोगों को इस बारे में पता था. इसके बाद 2004 में उनका ऑपरेशन हुआ.

स्वास्थ्य


साल 2005 में डिज़नी ने सात अरब डॉलर देकर पिक्सर को ख़रीद लिया और इस तरह जॉब्स वॉल्ट डिज़नी की कंपनी के सबसे बड़े शेयर धारक बन गए.

दो साल बाद एक बार फिर जॉब्स का डंका गूँजा जब उन्होंने आईफ़ोन लॉन्च किया. उसके लिए लोग दुनिया भर में घंटों-घंटों ऐपल के शोरूम के बाहर लाइन लगाकर खड़े रहे.

जॉब्स काले रंग के गोल गले वाले जंपर और रंगहीन सी हो रही जीन्स में ही नए-नए उपकरण लॉन्च करते रहे और ये उनकी एक पहचान सी बन गई.

एक बार फिर जॉब्स की सेहत को लेकर 2009 में अटकलों का बाज़ार गर्म हुआ और तब घोषणा की गई कि जॉब्स छह महीने की छुट्टी लेकर आराम करने जा रहे हैं.

अगले साल अप्रैल में उनका लिवर प्रतिरोपण हुआ और डॉक्टरों ने कहा कि उनकी सेहत सुधर रही है.

मगर जनवरी 2011 में ऐपल की ओर से घोषणा हुई कि स्वास्थ्य कारणों से जॉब्स छुट्टी लेंगे.

माइक्रोसॉफ़्ट के बिल गेट्स से बिल्कुल उलट स्टीव जॉब्स ने लोकहित के कामों में निजी धन का इस्तेमाल नहीं किया.

साथ ही उन्होंने पर्यावरण की चिंता को भी नहीं अपनाया. ऐपल अक़सर ग्रीनपीस के निशाने पर रहता था क्योंकि उसके उत्पाद आसानी से फिर से इस्तेमाल हो सकने वाले नहीं होते.

स्टीव जॉब्स अपने आप में अनोखे क़िस्म के व्यक्ति थे जिनका अपनी क्षमताओं में भरोसा था पर अगर उनसे कोई असहमत हुआ तो उसके प्रति उनमें धैर्य ज़्यादा नहीं था.

मगर हाँ वो उपभोक्ताओं की ज़रूरतों पर नज़र रखते थे और कहते थे, "आप उपभोक्ताओं से ये नहीं पूछ सकते कि आपको क्या चाहिए और फिर उन्हें वो बनाकर देने की कोशिश हो क्योंकि जब तक आप वो बनाएँगे लोगों को कुछ और नया चाहिए होगा."
Read more :-

Friday, September 30, 2011

What is New in GATE 2012?


Application Process:

In GATE 2012, candidates need to register and fill the application ONLINE only by accessing the zonal GATE websites of IISc and seven IITs. The application process is complete only when a print out of the filled ONLINE application with the candidate's signature and a good quality photo affixed in the appropriate place is received by the respective GATE office along with necessary documents, if any, on or before 24 October 2011. Please note that sale of application forms through banks and GATE office counters has been discontinued.

Downloadable Admit Card:

Sending Admit cards by post has been discontinued from this year. Admit cards can only be downloaded from the zonal GATE websites from 2nd January 2012. Bring the admit card to the test center along with at least one original (not photocopied / scanned copy) and valid (not expired) photo identification.

Use of black ink ball point pen:

The use of pencils to darken the bubbles in the answer sheet has been discontinued from this year. Candidates should use only black ink ball point pen for darkening of the bubbles in the answer sheet. Since bubbles darkened by the black ink ball point pen cannot be erased, candidates should darken the bubbles in the answer sheet very carefully.

ONLINE examination in two additional papers:

In GATE 2011, the papers with codes GG, TF, AE and MN had ONLINE examination. In GATE 2012, two additional papers, AR and AG, will also have ONLINE examination. The ONLINE examination will be conducted in two sessions on Sunday, January 29, 2012.

Forenoon session (09:00 hrs to 12:00 hrs): AR, GG and TF.

Afternoon session (14:00 hrs to 17:00 hrs): AE, AG and MN.

Numerical answer type questions in ONLINE papers:
In the ONLINE papers (AE, AG, AR, GG, MN and TF), the question paper will consist of questions of multiple choice type and questions of numerical answer type. For multiple choice type questions, each question will have four choices for the answer. For numerical answer type questions, each question will have a number as the answer. The number of numerical answer type questions may vary between 5 and 10 in each question paper.

Pre-final year students:


Pre-final year students are not eligible to write GATE 2012. For details, refer to eligibility for GATE examination.

Read more :-

Syllabus for Computer Science and Information Technology (CS)



Engineering Mathematics

Mathematical Logic:

Propositional Logic; First Order Logic.

Probability:

Conditional Probability; Mean, Median, Mode and Standard Deviation; Random Variables; Distributions; uniform, normal, exponential, Poisson, Binomial.

Set Theory & Algebra:

Sets; Relations; Functions; Groups; Partial Orders; Lattice; Boolean Algebra.

Combinatorics:

Permutations; Combinations; Counting; Summation; generating functions; recurrence relations; asymptotics.

Graph Theory:

Connectivity; spanning trees; Cut vertices & edges; covering; matching; independent sets; Colouring; Planarity; Isomorphism.

Linear Algebra:

Algebra of matrices, determinants, systems of linear equations, Eigen values and Eigen vectors.

Numerical Methods:

LU decomposition for systems of linear equations; numerical solutions of non-linear algebraic equations by Secant, Bisection and Newton-Raphson Methods; Numerical integration by trapezoidal and Simpson's rules.

Calculus:

Limit, Continuity & differentiability, Mean value Theorems, Theorems of integral calculus, evaluation of definite & improper integrals, Partial derivatives, Total derivatives, maxima & minima.

Computer Science and Information Technology

Digital Logic:

Logic functions, Minimization, Design and synthesis of combinational and sequential circuits; Number representation and computer arithmetic (fixed and floating point).

Computer Organization and Architecture:

Machine instructions and addressing modes, ALU and data-path, CPU control design, Memory interface, I/O interface (Interrupt and DMA mode), Instruction pipelining, Cache and main memory, Secondary storage.

Programming and Data Structures:

Programming in C; Functions, Recursion, Parameter passing, Scope, Binding; Abstract data types, Arrays, Stacks, Queues, Linked Lists, Trees, Binary search trees, Binary heaps.

Algorithms:

Analysis, Asymptotic notation, Notions of space and time complexity, Worst and average case analysis; Design: Greedy approach, Dynamic programming, Divide-and-conquer; Tree and graph traversals, Connected components, Spanning trees, Shortest paths; Hashing, Sorting, Searching. Asymptotic analysis (best, worst, average cases) of time and space, upper and lower bounds, Basic concepts of complexity classes P, NP, NP-hard, NP-complete.

Theory of Computation:

Regular languages and finite automata, Context free languages and Push-down automata, Recursively enumerable sets and Turing machines, Undecidability.

Compiler Design:

Lexical analysis, Parsing, Syntax directed translation, Runtime environments, Intermediate and target code generation, Basics of code optimization.

Operating System:

Processes, Threads, Inter-process communication, Concurrency, Synchronization, Deadlock, CPU scheduling, Memory management and virtual memory, File systems, I/O systems, Protection and security.

Databases:

ER-model, Relational model (relational algebra, tuple calculus), Database design (integrity constraints, normal forms), Query languages (SQL), File structures (sequential files, indexing, B and B+ trees), Transactions and concurrency control.

Information Systems and Software Engineering:

information gathering, requirement and feasibility analysis, data flow diagrams, process specifications, input/output design, process life cycle, planning and managing the project, design, coding, testing, implementation, maintenance.

Computer Networks:

ISO/OSI stack, LAN technologies (Ethernet, Token ring), Flow and error control techniques, Routing algorithms, Congestion control, TCP/UDP and sockets, IP(v4), Application layer protocols (icmp, dns, smtp, pop, ftp, http); Basic concepts of hubs, switches, gateways, and routers. Network security basic concepts of public key and private key cryptography, digital signature, firewalls.

Web technologies:

HTML, XML, basic concepts of client-server computing.

Read more :-

Tuesday, September 27, 2011

सोशल नेटवर्किंग साइट पर 100 एसएमएस की बंदिश नहीं


दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने एक दिन में 100 एसएमएस की बंदिश पर शंकाओं को दूर कर दिया है। ट्राई ने स्पष्ट किया है कि टेलिकॉम ऑपरेटर, -टिकटिंग मुहैया करवाने वाली एजेंसियां और सोशल नेटवर्किंग साइट जैसी सेवा प्रदाता कंपनियों पर यह नियम लागू नहीं होगा। साथ ही, 'ब्लैक आउट डेज़' यानी त्योहारों पर यूजर जितने चाहे, एसएमएस भेज सकते हैं।

जैसा कि आप जानते हैं कि मंगलवार से एक सिम से यूजर एक दिन में 100 एसएमएस से ज्यादा नहीं भेज सकते हैं। नियामक की ओर से यह लिमिट परेशान करने वाले मेसेज और कॉल्स से यूजर को निजात दिलवाने के लिए लागू किया गया।

ट्राई ने यह पाबंदी पर स्पष्टीकरण संबंधी निर्देश टेलिकॉम ऑपरेटर्स की संस्था COAI की रिक्वेस्ट पर जारी किया है। पाबंदी -टिकटिंग एजेंसियों पर लागू नहीं होगी। साथ ही, सोशल नेटवर्किंग साइट्स जैसे ट्विटर, फेसबुक, ऑर्कुट, लिंक्डइन और गूगलप्लस को भी नए नियम से परे रखा गया है। डायरेक्टरी सर्विस प्रोवाइडर्स जैसे जस्ट डायल और आस्कमी पर भी यह नियम लागू नहीं होगा।


पोस्ट पेड यूज करने वाले उपभोक्ता के लिए नए नियम में कहा गया है कि प्रति सिम 3000 एसएमएस प्रति माह भेजे जा सकते हैं। जिन लोगों को सर्विस प्रोवाइडर कंपनी इससे छूट देगी, उनसे यह सुनिश्चित करवाएगी कि इसका प्रयोग कमर्शल कम्यूनिकेशन के लिए नहीं किया जाएगा।

पहले COAI ने ट्राई से इस पांबदी पर यह कहते हुए पुनर्विचार करने को कहा था, इससे एक यूजर के 'मौलिक अधिकार' का हनन हो सकता है। कई बार टालमटोल के बाद ट्राई ने 5 सितंबर को यह एलान किया कि 27 सितंबर से कोई भी एक सिम से 100 से ज्यादा एसएमएस नहीं करे सकेगा।
Read more :-

Friday, September 23, 2011

इस ऐप्पलीकेशन से आपके मोबाइल की बैटरी लाइफ बढ़ जाएगी


मोबाइल फोन के एप्स की तादाद बढ़ती ही जा रही है। अब एक से एक मोबाइल एप्स सामने रहे हैं और मोबाइलधारकों की जिंदगी आसान बना रहे हैं।

मोबाइल फोन की बैटरी बढ़ाने वाला यह एप्स हैबैटरी इम्प्रूवऔर इसकी खासियत है कि यह आपके मोबाइल की बैटरी दो दिनों तक बढ़ा सकता है। सिर्फ इतना ही नहीं, यह एप्स आपके फोन के रिसोर्स को बढ़ा देता है और अनावश्यक प्रोसेस से छुटकारा दिला देता है।

बैटरी इम्प्रूव में सभी तरह के फीचर हैं, मसलन वाई फाई कंट्रोल, पीक इंटरवल, फोन ऑप्टिमाइज़र, प्रोफाइल मैनेजर, टास्क किलर, ब्राइटनेस कंट्रोल वगैरह। ऐंड्रॉयड फोन इस्तेमाल करने वालों के लिए तो यह एक वरदान है।तो देर किस बात की, ले आइए यह एप्स और बढ़ाइए अपने मोबाइल की बैटरी की ताकत।
Read more :-

यह है दुनिया का सबसे ज्यादा डाउनलोड होने वाला एप्प


अगर आप सोच रहे हैं कि अमेरिका या जापान में तैयार हो रहे आई पैड एप्पलीकेशन सबसे ज्यादा डाउनलोड किए जाते हैं तो आप गलतफहमी में हैं।



दुनिया में सबसे ज्यादा डाउनलोड होने वाला एप्प मेक्सिको की कांपनी काक्सान गेम्स द्वारा बनाया हुआ है। इसका नाम है टैको मस्टर और यह एप्पल के उपकरणों में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है। यह एक तरह का गेम है जिसमें खिलाड़ी विक्रेता बनते हैं और सड़कों पर सामान बेचते हैं।



50 देशों में करोड़ों लोग इस गेम के दीवाने हो चुके हैं। तीन हफ्तों में ही यह दुनिया का सबसे पॉपुलर एप्प हो गया है। इसकी कीमत 97 सेंट है लेकिन कई साइट्स इसे फ्री में डाउनलोड करने का मौका दे रहे हैं।
Read more :-

शॉपिंग और ट्रावेलिंग आसान बनाएगा यह एप्प


आज जबकि हर व्यक्ति व्यस्त है और उसके पास इतना वक्त भी नहीं है कि वह अपनी पसंद का सामान खरीद ले या फिर एक खूबसूरत सी जगह घूम आए, एक एप्प उसकी मदद को तैयार है।



यह एप्प है एनजीपे (ngpay) यह इस्तेमाल में बेहद आसान एप्पलीकेशन है। इससे एनजीपे के नेटवर्क के पार्टनरों और सर्विसेज में एक्सेस किया जा सकता है। इनमें ट्रावेल के सैकड़ों स्टोर हैं तथा मनोरंजन,ज्वेलरी, गैजेट और किताबों वगैरह की पूरी सूची है।



इसमें आप अपनी पसंद का सामान या स्टोर पाते ही ऑर्डर कर सकते हैं। इसकी कीमत आप अपने क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड से चुका सकते हैं। इस एप्प के जरिये भुगतान करना पूरी तरह से सुरक्षित है।
Read more :-