LATEST:


Tuesday, September 27, 2011

सोशल नेटवर्किंग साइट पर 100 एसएमएस की बंदिश नहीं


दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने एक दिन में 100 एसएमएस की बंदिश पर शंकाओं को दूर कर दिया है। ट्राई ने स्पष्ट किया है कि टेलिकॉम ऑपरेटर, -टिकटिंग मुहैया करवाने वाली एजेंसियां और सोशल नेटवर्किंग साइट जैसी सेवा प्रदाता कंपनियों पर यह नियम लागू नहीं होगा। साथ ही, 'ब्लैक आउट डेज़' यानी त्योहारों पर यूजर जितने चाहे, एसएमएस भेज सकते हैं।

जैसा कि आप जानते हैं कि मंगलवार से एक सिम से यूजर एक दिन में 100 एसएमएस से ज्यादा नहीं भेज सकते हैं। नियामक की ओर से यह लिमिट परेशान करने वाले मेसेज और कॉल्स से यूजर को निजात दिलवाने के लिए लागू किया गया।

ट्राई ने यह पाबंदी पर स्पष्टीकरण संबंधी निर्देश टेलिकॉम ऑपरेटर्स की संस्था COAI की रिक्वेस्ट पर जारी किया है। पाबंदी -टिकटिंग एजेंसियों पर लागू नहीं होगी। साथ ही, सोशल नेटवर्किंग साइट्स जैसे ट्विटर, फेसबुक, ऑर्कुट, लिंक्डइन और गूगलप्लस को भी नए नियम से परे रखा गया है। डायरेक्टरी सर्विस प्रोवाइडर्स जैसे जस्ट डायल और आस्कमी पर भी यह नियम लागू नहीं होगा।


पोस्ट पेड यूज करने वाले उपभोक्ता के लिए नए नियम में कहा गया है कि प्रति सिम 3000 एसएमएस प्रति माह भेजे जा सकते हैं। जिन लोगों को सर्विस प्रोवाइडर कंपनी इससे छूट देगी, उनसे यह सुनिश्चित करवाएगी कि इसका प्रयोग कमर्शल कम्यूनिकेशन के लिए नहीं किया जाएगा।

पहले COAI ने ट्राई से इस पांबदी पर यह कहते हुए पुनर्विचार करने को कहा था, इससे एक यूजर के 'मौलिक अधिकार' का हनन हो सकता है। कई बार टालमटोल के बाद ट्राई ने 5 सितंबर को यह एलान किया कि 27 सितंबर से कोई भी एक सिम से 100 से ज्यादा एसएमएस नहीं करे सकेगा।

No comments:

Post a Comment