LATEST:


Tuesday, July 15, 2014

ऐसे छुटकारा पाएं फेसबुक पर कैंडी क्रश रिक्वेस्ट से , Block Candy Crush Saga and other requests and notifications on Facebook

कैंडी क्रश... कैंडी क्रश.. कैंडी क्रश!!! आज-कल यह गेम फेसबुक यूजर्स के लिए एक प्रॉब्लम बन गया है। प्रॉब्लम गेम नहीं है... बल्कि इस गेम की रिक्वेस्ट भेजने वाले हैं। परेशानी तब और बढ़ जाती है, जब हर 10 मिनट में एक नोटिफिकेशन पिंग आता है। इस रिक्वेस्ट के चक्कर में कई दोस्तों के बीच में फेसबुक वॉर छिड़ गई है। कई इतने ज्यादा परेशान हो गए हैं कि भेजने वाले को अनफ्रेंड ही कर दिया।

मजाक उड़ाने वाली तस्वीरें हुईं वाइरल
इस गेम को जितने ज्यादा लोग लाइक करते हैं, उससे ज्यादा अब इससे परेशान भी हैं। परेशान इसको जीतने के लिए नहीं, बल्कि जो लोग इसको खेलने की रिक्वेस्ट भेजते हैं उनसे। यह परेशानी इतनी बढ़ गई कि गेम नहीं candy crush का मजाक उड़ाने वाली तस्वीरें वाइरल हो गईं। यूजर्स, फनी तरीके से रिक्वेस्ट भेजने वालों को पिक्चर मेसेज में टैग करने लगे हैं और देखते ही देखते एक कैंपेन चल गया। काफी यूज़र्स इन तस्वीरों को शेयर भी करते हैं और ये हर सोशल नेटवर्किंग साइट और मेसेंजर पर वाइरल हैं।



आज-कल आम जनता महंगाई से परेशान है और फेसबुक की जनता कैंडी क्रश से। इसको लेकर कई लोगों ने तो कैंपेन तक चलाया क्रश दिस कैंडी नाम से। हर कोई इस दिक्कत से पीछा छुड़ाना चाहता है, लेकिन ज्यादातर लोग मजबूर हैं कि कैसे इन रिक्वेस्ट को ब्लॉक किया जाए। कुछ लोग तो अपने स्टेटस अपडेट में ही कैंडी क्रश की रिक्वेस्ट भेजने वालों को कोसने लगते हैं।

दोस्तों की 'Timeline' से
इस टैग में एक्स्पीरियंस है। कई दोस्तों के बीच इस रिक्वेस्ट को लेकर लड़ाई हो गई और कई ने तो एक दूसरे को अनफ्रेंड तक कर दिया। सिलसिला यहीं नहीं रुका... इस रिक्वेस्ट के चक्कर में घरों में भी झगड़ा हो गया। एक कहानी है कृष्णा नगर में रहने वाले प्रीत की। प्रीत की लड़ाई अपने भाई से सिर्फ इस बात पर हो गई कि वह उसे एक दिन में करीब 40-50 बार रिक्वेस्ट भेजता था। इसी से नाराज उसने अपने भाई को फेसबुक पर ब्लॉक कर दिया। ऐसे ही कई किस्से होंगे आप लोगों की टाइमलाइन पर भी।

कैसे बंद करें नोटिफिकेशन
अगर आप भी इस प्रॉब्लम से परेशान हैं, तो इससे आसानी से छुटकारा पा सकते हैं।

1. फेसबुक के रिक्वेस्ट पेज पर लॉग-इन करिए।

2. इस पेज पर अगर कोई रिक्वेस्ट दिख रही हो, तो उसके X पर क्लिक करने के बाद ब्लॉक कर दीजिए।


3. बाईं तरफ 'Invitations' पर क्लिक करिए। अब कोई इन्विटेशन दिख रही हो, तो उसके भी X पर क्लिक करने के बाद ब्लॉक कर दीजिए।


बधाई हो! आप कैंडी क्रश सागा जैसे तमाम अनचाहे गेम्स आदि की नोटिफिकेशंस से छुटकारा पा चुके हैं। लेकिन आप खुद यह गेम खेल सकते हैं। वैसे अगर आप इसके नाम से ही चिढ़ने लगे हैं और इसे पूरी तरह ब्लॉक करना चाहते हैं, तो ये स्टेप्स अपनाएं:

1. फेसबुक पर लॉग-इन करें। ऊपर दाईं तरफ सिक्यॉरिटी शॉर्टकट्स के बटन पर क्लिक करें। उसमें सबसे नीचे 'See More Settings' पर क्लिक करें।


2. जो पेज खुलेगा, उसमें बाईं तरफ Blocking पर क्लिक करें।


3. सबसे नीचे Block Apps में ऐप सर्च करें और क्लिक करके पूरी तरह ब्लॉक कर दें। कभी अनब्लॉक करना चाहें, तो यहीं से अनब्लॉक भी कर सकते हैं।

No comments:

Post a Comment