LATEST:


Friday, September 23, 2011

शुरू हो गई गूगल की सबसे ‘अनोखी’ सर्विस!


दुनिया की सबसे बड़ी सर्च इंजन कंपनी गूगल ने अपने ग्राहकों के लिए एक बेहद अनोखी सर्विस की शुरूआत कर दी है। इस सर्विस का नाम हैगूगल वालेटऔर इसके जरिए लोगों को मोबाइल फोन से ही पमेंट करने की सुविधा दी जाएगी। आपको बता दें कि गूगल वालेट एक एप्लीकेशन है जो लोगों को फोन के जरिए भुगतान करने की सुविधा देगा।



गूगल कंपनी की तरफ से इस साल मई महीने के दौरान ही गूगल वालेट सर्विस लांच करने की बात कही गई थी। लेकिन इस अब जाकर इस्तेमाल के लिए पेश किया गया है।



कंपनी की तरफ से बताया गया है कि यह एप्लीकेशन शुरुआती दौर में केवल नेक्सस एस 4जी फ़ोन पर स्प्रिंट के साथ उपलब्ध होगा। यह भी कहा गया है कि लोग गूगल की इस सेवा की मदद से अपने सिटी मास्टरकार्ड क्रेडिट कार्ड और गूगल प्रीपेड कार्ड से भुगतान कर सकेंगे।

No comments:

Post a Comment