LATEST:


Friday, August 26, 2011

फेसबुक में विडियो चैट को कैसे सक्षम करें



फेसबुक ने अपनी नयी विडियो चैट सेवा शुरू कर दी है। फेसबुक की ये नयी सुविधा स्काइप के सहयोग से शुरू की गयी है। इस सेवा को शुरू करने का मुख्य कारण गूगल+ का हेंगआउट फीचर है, जो फेसबुक के लिए काफी मुश्किल पैदा कर सकता था।

आप फेसबुक में विडियो चैट सुविधा को इस तरह से सक्षम कर सकते हैं -


1. सर्वप्रथम फेसबुक के आफिसियल विडियो चैट पेज को विजिट करें-http://facebook.com/videocalling
और फिर Get Started पर क्लिक करें।

2. अब एक pop-up के जरिये आपसे पूछा जाएगा कि आप विडियो कालिंग सक्षम करना चाहते हैं क्या? आप यहाँ पर Setup पर क्लिक करें।

3. अब आपको फेसबुक विडियो कालिंग के लिए जो प्लग-इन चाहिए उसे डाउनलोड के लिए सूचित किया जाएगा , यहाँ आप डाउनलोड पर क्लिक कर, इसे डाउनलोड कर लें।

4. अब इस सॉफ्टवेयर या प्लग-इन को इन्स्टाल करने के बाद आप विडियो चैट या कालिंग के लिए तैयार हैं।

No comments:

Post a Comment